मुंबई- बॉम्बे हाई कोर्ट ने आईपीएल के नौवें सीजन में सूखे की मार झेल रहे महाराष्ट्र में होने वाले 30 अप्रैल के बाद के मुकाबलों को लेकर बड़ा फैसला सुनाते हुये बीसीसीआई से कहा है कि 30 अप्रैल के बाद होने वाले सभी मुकाबले राज्य से बाहर शिफ्ट किए जाए ! जिसके बाद से आईपीएल को जैसे ग्रहण सा लग गया है ! आईपीएल के 13 मैचों को ट्रांसफर करने के बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश से हैरान पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ ने कहा कि विवाद पैदा करने के लिए क्रिकेट आसान निशाना बन गया है।
द्रविड़ ने कहा, ‘यह गंभीर मसला है और इतने अधिक लोगों का पानी की कमी के कारण जान गंवाना गंभीर है लेकिन इससे आईपीएल को जोड़कर इसका महत्व कम करना होगा। सूखा कैसे क्रिकेट की तरह अहम हो सकता है। अगर आईपीएल के नहीं होने से पहले समस्या सुलझ जाएगी तो हमें क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिए।’
गावस्कर ने भी उनकी हां में हां मिलाते हुए कहा कि विवाद पैदा करने के लिए खेलों को निशाना बनाया जाता है। उन्होंने कहा, ‘पिछले 8-10 सालों से क्या हो रहा है। आईपीएल के दौरान या उससे पहले किसी तरह का विवाद पैदा कर दिया जाता है। यह आसान निशाना है या नहीं, हां यह आसान निशाना है।’
वहीँ महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या को प्रमुख समस्या बताते हुए गावस्कर ने कहा कि पानी का संकट, जिसके कारण किसान आत्महत्या कर रहे हैं, गंभीर मसला है लेकिन इसे क्रिकेट के साथ नहीं मिलाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘किसानों की जिंदगी प्राथमिकता होनी चाहिए। जो लोग हमारे लिए रोटी का प्रबंध करते हैं आप उनको महत्वहीन नहीं कर सकते। यह सबसे बड़ी प्राथमिकता है।’