स्लमडॉग मिलियनेयर से हॉलीवुड पहुँची भारतीय तारिका प्रसिद्ध अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो और अभिनेता अनुपम खेर यौन व्यापार पर बनने वाली फिल्म ‘लव सोनिया’ में अभिनय करेंगे। फिल्म ‘स्लम डॉग मिलिनेयर’ के निर्माता तबरेज नूरानी इस फिल्म के साथ निर्देशक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं।
यह फिल्म एक भारतीय ग्रामीण युवती सोनिया की बहादुरी की कहानी कहती है जिसका जीवन अचानक बदल जाता है जब वह अंतरराष्ट्रीय यौन व्यापार के जाल में फंस जाती है। अनुपम खेर ने ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘तबरेज नूरानी की दिलचस्प अंतरराष्ट्रीय फिल्म ‘लव सोनिया’ का हिस्सा बनने में खुशी और गर्व का अनुभव हो रहा है।’
डेडलाइन की खबर के अनुसार, फिल्म में मुख्य भूमिका नयी कलाकार मृणाल ठाकुर निभाएंगी और अन्य भूमिकाओं में अमेरिकी अभिनेता पॉल डानो, मनोज बाजपेयी, रिचा चड्ढा, आदिल हुसैन, राजकुमार राव तथा साई ताम्हनकर होंगे।
नूरानी ने बताया कि पटकथा की तैयारी में उन्हें बरसों लगे और इसके लिए उन्होंने भारत तथा हांगकांग में गैरसरकारी संगठनों के बचाव मिशनों में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा ‘फिल्म विवादित है और हम ऐसी फिल्म बनाना चाहते थे जो हर समुदाय में हो रही इस समस्या के लिए एक वैश्विक मंच बने। इस समस्या पर लोगों का ध्यान नहीं जाता।’