रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2016 के परिणाम घोषित हो गए हैं। बिलासपुर के शुभम बक्षी ने परीक्षा में टॉप किया हैं, उन्हें 97.60 फीसदी अंक मिले। इस बार परीक्षा में 73.73 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं, पिछले साल यह आंकड़ा 73.35 फीसदी था।
छत्तीसगढ़ बारहवी बोर्ड की परीक्षा में शहर के मनोज कुमार शर्मा ने 94.60 फीसदी अंक प्राप्त कर मैरिट में आठंवा स्थान प्राप्त किया, वह जेएनपी शासकीय उ.मा. विद्यायल का छात्र है। मनोज के पिता सब्जी बेचकर घर का खर्च चलाते हैं। अपनी गरीबी को मनोज ने अपनी मजबूरी नहीं बनने दिया और पढ़ाई में मेहनत कर मैरिट में स्थान पाया।
मैरिट लिस्ट
1 – शुभम बक्षी, 97.60%, सरस्वती शिशु मंदिर राजकिशोर नगर, बिलासपुर
2 – सुधांशु तिवारी, 97%, कैरियर पाइंट वर्ल्ड स्कूल, बिलासपुर
2- रनती देव राठौर, 97%, सरस्वती शिशु मंदिर, नैला जांजगीर
3 – श्रेया शुक्ला, 95.80% , जेआर दानी शासकीय उमा विद्यालय, रायपुर
4 – आयुष पांडे, 95.80 %, सरस्वती उमा विद्यायल सीएसईबी, कोरबा
5 – गौरव देवांग, 95.80 %, शास कीय उमा विद्यायल अढ़वाल, बस्तर
6 – श्रृति गुप्ता, 95.40 %, श्री महावीर जैन उमा विद्यालय, दुर्ग
7 – श्रद्धा आनंद, 95.40 %, एमएलबी विद्यापीठ, भिलाई दुर्ग
8 – समिथा गुप्ता, 95.40 %, शकुंतला विद्यालय, भिलाई
9 – खेहरीओम देवांगन, 95.20 %, प्रियदर्शनी पब्लिक स्कूल, अर्जुंडा
10 – प्रगति अग्रवाल, 95.20 %, श्री महावीर जैन उमा विद्यायल, दुर्ग
परीक्षा परिणाम