उज्जैन : परी अखाड़े की प्रमुख साध्वी त्रिकाल भवंता प्रशासन से नाराज होकर समाधी लेने के लिए 10 फीट गहरे गड्ढे में उतर गईं। रणजीत हनुमान स्थित अपने शिविर में ही उन्होंने यह गड्ढा करवाया है। साध्वी का कहना है कि वे सरकारी की उपेक्षा से आहत हैं।
सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंची और साध्वी को आश्वासन देकर 24 घंटे का समय मांगा। अधिकारियों के आश्वासन पर त्रिकाल भवंता बाहर आईं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर तय समय में भी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे समाधी ले लेंगी।
समाधी लेने की वे पहले ही चेतावनी दे चुकी थीं। उन्होंने अन्न और जल त्याग दिया था, तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। साध्वी त्रिकाल भवंता का कहना है कि कोर्ट के आदेश के बाद भी मेला प्रशासन अन्य अखाड़ों के समान सुविधाएं नहीं दे रहा है। इस पर वे बेहद आहत हैं।