धर्मशाला- भारत पाकिस्तान मैच के बाद अब आईपीएल के तीन और मैचों की मेजबानी भी एचपीसीए के हाथों से छिन गई है। इसका खुलासा एचपीसीए के प्रवक्ता संजय शर्मा ने धर्मशाला में आयोजित प्रेस वार्ता में किया है। संजय शर्मा ने कहा कि 21 अप्रैल को एचपीसीए ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कार्यालय को एक पत्र भेजकर उनसे आईपीएल मैचों के लिए सुरक्षा प्रदान करने की मांग की थी।
लेकिन सरकार की ओर से कोई भी लिखित आश्वासन न मिलने के कारण पंजाब किंग्स इलेवन प्रबंधन ने धर्मशाला में क्रिकेट मैच नहीं करवाने का निर्णय लिया है। पंजाब किंग्स इलेवन अब तीनों मैचों का आयोजन अपने घरेलू मैदान मोहाली में ही करवाएगा। किंग्स इलेवन पंजाब ने इसको लेकर आईपीएल गवर्निंग कांउसिल के अध्यक्ष राजीव शुक्ला को जानकारी दे दी है।
प्रदेश सरकार ने पहले टी-20 विश्वकप के दौरान भारत-पाक मैच को शिफ्ट करवाकर धर्मशाला ही नहीं पूरे प्रदेश की किरकिरी करवाई थी। प्रदेश सरकार के नकारात्मक रवैये की वजह से अब धर्मशाला से आईपीएल मैच भी छिन गए हैं।
IPLT20: Dharamsala, HPCA, IPL, Match, धर्मशाला, आईपीएल, मैच, मेजबानी, एचपीसीए