बग़दाद- इराक़ी अधिकारियों के मुताबिक चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने राजधानी बग़दाद के उत्तरी इलाके में एक गैस फ़ैक्ट्री पर आत्मघाती हमला किया है ! हमलावरों ने ताज़ी शहर में एक सरकारी गैस प्लांट के गेट पर तीन कारें बमों से उड़ा दीं ! इसके बाद छह बंदूकधारी विस्फोटक बेल्ट पहनकर प्लांट के अंदर घुस आए !
सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि कम से कम 14 लोगों की इस हमले में मौत हो गई है और 20 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं ! सुरक्षा बलों का कहना है कि इराकी लड़ाकू विमानों से जवाबी कार्रवाई की गई ! चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने हमले की ज़िम्मेदारी ली है !
इराक़ी सेना के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया है कि हमले में तीन गैस टैंकों में आग लग गई है लेकिन सुरक्षा बलों ने स्थिति को काबू में कर लिया है !
पिछले दिनों आईएस ने बग़दाद में कई हमले किए हैं ! इससे पहले बुधवार को बग़दाद में एक बाज़ार में कार बम धमाकों में 93 लोगों की मौत हो गई थी ! इराक़ में सत्ता संघर्ष के बीच नए कैबिनेट का गठन नहीं हो पाया है जिससे आईएस के ख़िलाफ़ इराक़ की लड़ाई को लेकर संशय खड़ा हो गया है !
[एजेंसी]