लखनऊ- अमर सिंह को समाजवादी पार्टी में वापस लिए जाने साथ ही राज्यसभा का टिकट दिए जाने पर यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान अपनी नाराजगी छुपा नहीं पा रहे हैं ! ज्ञात हो कि बेनी प्रसाद वर्मा के बाद अमर सिंह की समाजवादी पार्टी में वापसी हुई है !
अमर सिंह के पुराने विरोधी रहे आजम खान ने पार्टी में उनकी वापसी को दुखद प्रकरण बताते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव पार्टी के मालिक हैं और उनके फैसले के आगे किसी का कोई अधिकार नहीं बनता है !
रामपुर पहुंचे आजम खान ने कहा कि जहां तक इस मामले में मैं समझता हूं कि ये एक दुखद प्रकरण है ! लेकिन नेता जी राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और हमने ही प्रस्ताव पेश किया था ! फिर मालिक के फैसले को चुनौती नहीं दी जा सकती है !
पार्टी की ओर से राज्यसभा में भेजे जाने वाले नेताओं की सूची में अमर सिंह को शामिल किया गया है ! मंगलवार को पार्टी संसदीय दल की बैठक में उनके नाम पर फैसला लिया गया ! उल्लेखनीय है कि किसी समय में मुलायम सिंह के सबसे करीबी रहे अमर सिंह को 2010 में पार्टी से निकाल दिया गया था !
Amar Singh’s nomination ‘unfortunate’, can’t challenge Mulayam’s decision: Azam Khan