नई दिल्ली- केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी के बीच सोमवार सुबह टि्वटर पर जमकर बहस हुई। दोनों ने एक दूसरे पर तीखे हमले बोले। बात स्मृति ईरानी की सिक्योरिटी के मुद्दे से शुरू हुई जो कांग्रेस की असम में हार तक पहुंच गई।
इस दौरान स्मृति ईरानी ने प्रियंका चतुर्वेदी से पूछ लिया कि, ”आप मेरी सिक्योरिटी को लेकर इतनी उत्सुक क्यों हैं? कुछ करने का इरादा है क्या?” इसके बाद दोनों ने चुनावी हार-जीत को लेकर भी एक दूसरे पर हमला बोला।
इस तरह से ट्वीट के जरिए एक दूसरे पर किए वार:
हुआ यूं कि एक ट्वीट में कांग्रेस प्रवक्ता को निशाना बनाते हुए लिखा गया था कि ‘जब प्रियंका चतुर्वेदी को ट्रोल किया जाता है तो वह औरत की गरिमा पर हमला होता है लेकिन जब स्मृति ईरानी के खिलाफ ज़हर उगला जाता है तो उसे स्वीकार कर लिया जाता है।’
इस पर चतुर्वेदी ने जवाब दिया कि ‘स्मृति ईरानी को मिलने वाली कथित धमकी के बदले ज़ेड सिक्योरिटी मिल जाती है और मुझे मिली बलात्कार/ मौत की धमकी की जांच के लिए मैं अभी तक संघर्ष कर रही हूं।’
जब बात स्मृति ईरानी की हो रही थी तो उनका जवाब देना भी लाज़िम था। उन्होंने प्रियंका को लिखा ‘मुझे ज़ेड सेक्योरिटी नहीं मिली है मैडम..’
इस पर प्रियंका का जवाब था ‘मैडम मुझे गृह मंत्रालय के आंतरिक प्रक्रिया के बारे में नहीं पता, मैं तो अखबार की रिपोर्ट के हिसाब से बात कर रही हूं। तो क्या मैं यह समझूं कि आपके पास किसी भी तरह की सुरक्षा नहीं है?’
बात खत्म होती नहीं लग रही थी, स्मृति ने जवाब दिया ‘आप मेरी सुरक्षा को लेकर इतनी चिंतित क्यों हैं? कुछ योजना बना रही हैं क्या?’
प्रियंका का जवाब था ‘मेरे पास इतना वक्त नहीं है इसलिए आप इसकी चिंता न करें। आप तो कैंपस में एक और बखेड़ा खड़ा करने पर ध्यान लगाइए।’
स्मृति ने फिर जवाब दिया ‘इस काम में तो राहुल जी को महारत हासिल है..अरे नहीं, उन्हें तो असम में हारने की योग्यता है। मेरी गलती, आपका दिन शुभ हो।’
इस पर प्रियंका का आखिरी जवाब ‘और बार बार हारने और फिर भी मंत्रालय में जगह पाने में आपको महारत है। आपका दिन भी शुभ हो…’