फाजिल्का- फिरोजपुर रोड पर स्थित मंडी लाधुका के निकट डेरा ब्यास जा रहा श्रद्धालुओं का एक छोटा हाथी हादसाग्रस्त हो गया। जिससे दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए।
हादसा इस कदर जबरदस्त था कि छोटा हाथी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों की चीख पुकार सुनकार राहगीर व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। हादसे के बाद कई घायलों को लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। वहीं हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्होंने लोगों की सहायता से घायलों का अस्पतालों में पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी अनुसार सरहदी गांव चानन वाली व गांव मुठ्ठियांवाली से दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु छोटे हाथी पर सवार होकर डेरा ब्यास जा रहे थे। जब उनका वाहन मंडी लाधुका के निकट पहुंचा तो विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्राली से भयानक टक्कर हो गई। जिसमें चचेरे भाई बहन युवराज सिंह (3) और सिमरनजीत कौर (8) की मौत हो गई। जबकि संतोष रानी, मुख्तैयार सिंह, सीमा बाई, प्रवीण कौर, वजीर सिंह, बिन्द्र कौर, रमेश सिंह, पाला सिंह, गुरमीत सिंह, छिन्द्र सिंह, राजिन्द्र कुमार, गुरमीत सिंह, वीना रानी, राजिन्द्र कौर सहित कई अन्य घायल हो गए। जबकि सात अन्य घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें फरीदकोट के अस्पताल के लिए भेज दिया गया है।
फाजिल्का के सिविल अस्पताल में पहुंचे मंडी लाधुका पुलिस चौकी इंचार्ज हरकेश कुमार ने बताया कि मंडी चाननवाली से 25 के करीब श्रद्धालु डेरा ब्यास के लिए जा रहे थे और उनका छोटा हाथी मंडी लाधुका के निकट जमींदारा होटल के पास ट्रैक्टर ट्राली के साथ हादसाग्रस्त हो गया। जिससे दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि अन्य कई घायल हो गए। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि वह मामले की जांच कर रहे हैं !
@इंद्रजीत सिंह