फतेहपुर : हाल ही में सपा के कद्दावर नेता व उत्तर प्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव के उस बयान पर मुस्लिम समुदाय के लोग नाराज होते दिखाई दे रहा है जिसमे हाल ही में मुस्लिमो को आरक्षण दिया जाना संभव नहीं है, इस बयान के बाद से ही मुस्लिम समाज के नेता व कई धर्मगुरुओं ने अपनी नाराजगी जताई है ।
बताना चाहते है कि अभी कुछ दिनों पहले ही एटा में जिलास्तरीय समिति की बैठक में सपा नेता शिवपाल यादव सिरकत करने गए थे। जहां पत्रकारों द्वारा मुस्लिम आरक्षण सम्बन्ध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में श्री यादव द्वारा दिए गए जवाब में कहा गया कि मुस्लिमो को वर्तमान में मिल रहे आरक्षण से ज्यादा आरक्षण दिजाना संभव नहीं है । हलाकि मामला न बिगड़ सके इसके लिए उन्होंने आगे कहा की अगर केंद्र सरकार कोई बिल लाये तो हम इसका समर्थन जरूर करेंगे, ये बयान सुनने केबाद मुस्लिम समर्थक व धर्म गुरुओ ने सपा को मुस्लिम विरोधी कहना शुरू कर दिया है ।इतना ही नहीं सपा के मुस्लिम पदाधिकारिओ ने भी शिवपाल यादव के बयान को गलत कहने लगे ।
“समाज वादी पार्टी में मुस्लिमो का विशवास बहुत ज्यादा था उस पर सपा के नेता का ऐसे समय में ये बयान मुस्लिमो को ठेस पहुंचाने का काम किया है । लाजिम है कि सपा से मुस्लिम नाराज होकर किसी और पार्टी में वोट करेगा” – मौलाना व कारी अफजाल नूरी, पेश इमाम, जामा मस्जिद बन्दीपुर
“शिवपाल यादव जी का ये बयान मुस्लिम विरोधी लगता है पिछले चुनाव में सपा ने मुस्लिमों को आरक्षण दिए जाने का वादा किया था इतना ही नहीं स्वयं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने 18 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी आरक्षण दिए जाने की बात तक कही थी” – मोहम्मद ज़ुबैर अली, उर्दू शिक्षक
“शिवपाल यादव जोकि मुलायम सिंह यादव जी के सगे भाई हैं और सरकार में अहम पद पर आसीत हैं ऐसे में इनका ये बयान आना पूरे सपा परिवार व मुलायम यादव की वास्तविकता को दर्शाता है ये यादव परिवार मुस्लिम कौम के विरोधी हैं नाकि हितैषी” – मोहम्मद फ़िरोज़, छात्र
“जब विधानसभा चुनाव सर पर आने को है ऐसे में शिवपाल जी का ये बयान तमाम मुस्लिम लोगों को दिली तकलीफ देने का काम किया है जिसका फायदा विपक्षी पार्टियाँ उठाएंगी ऐसे में मुख्यमंत्री जी को खुद ही लोगों के सामने आकर बताना होगा कि सपा की सोंच ऐसी नहीं है ये उनका निजी बयान हो सकता है तो शायद मुस्लिम न कटे वर्ना सपा का नुकसान निश्चित तौर पर होना तय है” – मोहम्मद अल्ताफ (डॉ. हसीन), ग्राम प्रधान, बहेरा सादात
@सरवरे आलम