भोपाल- मोदी सरकार दो साल पर जश्न मना रही है। अच्छे दिन के दावे कर रही है। उसी बीच मध्य प्रदेश के मंत्री गोपाल भार्गव ने बयान दिया है कि कोई भी सरकार मंहगाई कम नहीं कर सकती है।
जब भार्गव ने ये बयान दिया तब केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत भी मौजूद थे । उज्जैन पहुंचे मध्यप्रदेश के सामाजिक न्याय मंत्री गोपाल भार्गव ने मंहगाई को लेकर ऐसा बयान दिया कि उनके साथ मौजूद केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत और शिवराज सरकार के शिक्षा मंत्री पारस जैन सन्न रह गए।
गौरतलब है कि नेताओं की ओर से इस तरह के बयान आते ही रहते हैं. कभी क्षेत्रवाद को लेकर कोई देना बयान दे देता है तो कभी महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी जाती है। बहरहाल महंगाई ऐसा मुद्दा है कि हर किसी पर इसका असर पड़ता है। अब देखना यह है कि सरकार अपने मंत्री पर क्या कदम उठाती।
सरकार मंहगाई कम नहीं कर सकती: मंत्री गोपाल भार्गव
Madhya Pradesh Minister’s Gopal Bhargava controversial statement on Inflation
मध्य प्रदेश, मंत्री, गोपाल भार्गव, मोदी सरकार, भोपाल, केंद्रीय मंत्री, थावरचंद गहलोत, महिला, भोपाल, नरेंद्र मोदी, अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान
MP, Minister Gopal Bhargava, government, Bhopal, Union Minister, Thawar Chand Gehlot, girl, Bhopal, Narendra Modi, Amit Shah, Minister