नासिक- महाराष्ट्र नासिक जिले के 12 वी मे पढ़ने वाले चारुदत्त महेश थोरात ने मराठी हिन्दी गुजराती और संस्कृत सहित कई गूढ़ भाषाओं मे विष्णु चक्र अभंग ओवी सहित धार्मिक शायरी कद्म्बरि लिख कर सभी को चौका दिया है ! यही नहीं चारुदत्त का नाम गिनीज बुक में दर्ज़ हो सकता है !
अपनी योग्यता को दर्शाता चारु दत्त के घर की हर उपयोगी वस्तुओं मे चाहे वह पंखा हो या पान का पत्ती बर्तन घर की दीवारो मे आपको अभंग लिखे हुये मिल जायेगे ! साथ ही बताया गया है कि प्रति दिन चारुदत्त 10 घंटे अभंग लिखता है !
यही नहीं प्रतिभाशाली चारुदत्त को तुलसीदास रहीम दास जी सन्त तुकाराम सन्त ज्ञानेश्वर ने जिन भाषाओं मे रचना की थी ! उसको लिख कर उसका अर्थ भी ज्ञात है !
आपको बता दें कि चारु दत्त नासिक के मराठा विद्या प्रसारक के महा विद्यालय मे पढ़ता है ! उसने अभी तक निद्रा योग विश्व:मा ,कर्म योग सुदर्शनम , महावीर आत्म बोध को लिख कर सभी को चौका दिया है !
चारुदत्त की योग्यताओं लेकर जब हमने इस बारे मे नासिक निवासियों से बात की तो सभी ने कहा कि चारुदत्त एक प्रतिभा की मूर्ती है ! उसका नाम गिनीज बुक मे दर्ज हो सकता है !
रिपोर्ट- @संदीप द्विवेदी