फतेहपुर- रातों रात लोगो को अमीर बनाने का ख्वाब दिखाकर क्षेत्र के गरीब, किसान, मजदूर व बड़े बड़े पूँजीपतियों से अरबो रूपये का चुना लगाकर फरार हुए ‘हमारा मिशन’ संस्था के संचालक राजेश मौर्या ने एक बार फिर से निवेशकों का पैसा वापसी के नाम पर लोगो को लालीपाप देकर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है और 29 अगस्त 2016 तक सभी निवेशको का चंदा के तौर पर जमा पूँजी को वापस करने की बात कही है |
यह कोइ ऐसा पहली बार नहीं हुआ इसके पहले भी संस्था संचालक ने होर्डिंग, पम्पलेट रातो रत बटवाकर निवेशको का उबाल मार रहा गुस्सा को शांत करने का काम किया | एक बार फिर से भड़की आवाम को रातो रात पर्चा बटवाकर लोगो से यह अपील किया कि “मै सभी अपने मिशन सहयोगियों को बताना चाहता हूँ की आपके द्वारा दिए गए चंदा की वापसी 29 अगस्त 2016 तक प्रारम्भ कर दिया जायेगा | यदि आप सभी लोग चाहते हो की मुझे ( राजेश मौर्या ) जेल भेज दिया जाय और कई महीनो की सजा हो जाय तो आप सभी लोग बहुत पीछे हो जायेंगे | क्योकि मेरे बिना स्वतन्त्र हुए आपके चंदे की वापसी कौन करेगा | इसलिए मै अपील करता हूँ कि आप लोग शान्ति व्यवस्था बनाये रखे |”
जहा एक ओर संस्था संचालक द्वारा दिए जा रहे बयानों के आधार पर हमारा मिशन के एजेंटो को थोडा सा राहत मिली रही है | वही अपना पैसा डूबता देख निवेशको ने एजेंटो पर दबाव भी बनाना शुरू कर दिया है |
बताते चले कि लगभग 8 माह पूर्व सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के खजुरियापुर गाँव में हमारा मिशन नाम से स्वयं सेवी संस्था चलायी जा रही थी ( जिसका संचालक राजेश मौर्या ) अचनाक लोगो का मसीहा बनकर उनको रातो रत गरीबी से उठाकर अमीर बनाने वाले संचालक ने लोगो से एक मुस्त रकम ३०,००० हजार रुपये जमा कराकर हार माह उसके एवज में लोगो को 10 000 रुपये देने की बात कही थी और कुछ लोगो को लगातार देता भी गया| जैसे जैसे लोगो को इसका फायदा होने लगा तो लोगो का विशवास राजेश मौर्या से लोगो का बड़ता गया | उसका लाखो से शुरू होने वाला बिजनेश करोडो में पहुच गया और
फिर धीरे धीरे जब बिजनेस अरबो रुपये में पहुच गया तो अचानक संस्था संचालक की नियत बदल गयी और फिर एक रात सारा निवेशको का पैसा लेकर फरार हो गया| अपना डूबता पैसा को देख निवेशको का गुस्सा सातवे आसमान को छूता देखकर संचालक ने होर्डिन व पर्चे के माध्यम से बार बार लोगो से पैसो की वापसी के लिए शांति व्यवस्था बनाने की अपील कर रहा है |
अब देखना दिलचस्प यह होगा कि हमारा मिशन में जमा लोगो का अरबो रुपये वायदों के अनुसार मिल पायेगा या नहीं ?
रिपोर्ट- @सरवरे आलम