तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत और जिम्बाब्वे आमने-सामने हैं। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने खबर लिखे जाने तक 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 46 रन बना लिए हैं।
पहली पारी में भारत को पहली सफलता तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने दिलाई। सरन ने टीम के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हेमिल्टन मसाकाद्जा को सिर्फ 9 रन के स्कोर पर बुमराह के हाथों कैच आउट करवा दिया। सरन ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई और पीटर मूर को एक रन पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। चामू चिभाभा को धवल कुलकर्णी ने 21 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट किया।
इस मैच के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जिम्बाब्वे की टीम में चोटिल क्रेग इर्विन की जगह सीन विलियम्स को शामलि किया गया है। भारत पहला वनडे जीतकर फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है।
IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे आमने-सामने
cricket ind vs zim 2nd odi live from harer
Cricket, ODI Series, India, Zimbabwe, bowler, wicket, Dhoni, Craig Irwin, Sean Williams, Hamilton, Camu Cibaba, Dhawal Kulkarni, क्रिकेट, वनडे मैच, सीरीज, भारत, जिम्बाब्वे, गेंदबाज, विकेट, महेंद्र सिंह धोनी, क्रेग इर्विन, सीन विलियम्स, हेमिल्टन, चामू चिभाभा, धवल कुलकर्णी