श्रीनगर- कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास नौगाम सेक्टर में एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आज चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया और एक अन्य को जिन्दा पकड़ लिया। वहीँ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि आतंकी को जिंदा पकड़ना बहुत बड़ी कामयाबी है और इससे पाकिस्तान को बेनकाब करने में मदद मिलेगी।
संबंधित खबर- पुलिस पर फायरिंग करते आतंकियों की हुई पहचान
सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘नौगाम सेक्टर में अभियान के दौरान चार आतंकवादी मारे गये हैं और एक अन्य को जिन्दा पकड़ लिया गया।’ उन्होंने बताया कि ये सभी आतंकवादी विदेशी नागरिक थे। मुठभेड़ स्थल से अंतिम खबर मिलने तक अभियान जारी था। अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आतंकी से पूछताछ के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह मामला घुसपैठ का है या नहीं।
संबंधित खबर- हिजबुल का आतंकी तारिक पंडित गिरफ्तार
अधिकारी ने कहा कि अभियान के अभी जारी रहने के कारण यह कहना जल्दबाजी होगा कि यह घुसपैठ की कोशिश थी या नहीं। उन्होंने कहा, ‘हमने उनमेें से एक को जिंदा पकड़ा है और उससे कुछ महत्वपूर्ण सूचना मिलने की उम्मीद कर रहे हैं।’
चार आतंकी ढेर, एक पाकिस्तानी आतंकवादी जिन्दा पकड़ा
4 Pakistani Terrorists Killed, 1 Caught Alive In Jammu And Kashmir’s Kupwara
[एजेंसी]