सावन में शिव पूजन का बहुत महत्व है और माना जाता है कि अगर इस पूरे मास सच्चे मन से शिव शंभू का पूजन किया जाए तो सारी मुरादें पूरी होती हैं। अगर आप एक सुयोग्य वधू की तलाश कर रहें तो जानिए कैसे करें शिव पूजन और कौन सा फूल चढ़ाने से आपकी मनोकामना होगी पूरी।
यह भी पढ़ें ! क्यों चढ़ाई जाती है इस शिवलिंग पर झाड़ू
लाल व सफेद आकौड़े के फूल से भगवान शिव का पूजन करने पर मोक्ष की प्राप्ति होती है।
चमेली के फूल से पूजन करने पर वाहन सुख मिलता है।
यह भी पढ़ें ! श्रावण मास में ऐसे करें भोलेनाथ को खुश, हर इच्छा होगी पूरी
शमी वृक्ष के पत्तों से पूजन करने पर मोक्ष प्राप्त होता है।
बेला के फूल से पूजन करने पर सुंदर व सुशील पत्नी मिलती है।
यह भी पढ़ें ! भोलेनाथ, शिव भगवान, महादेव के प्रमुख मंदिर और महत्व
जूही के फूल से भगवान शिव का पूजन करें तो घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती।
कनेर के फूलों से भगवान शिव का पूजन करने से नए वस्त्र मिलते हैं।
यह भी पढ़ें ! हटी धूल तो सामने आई देवी की अनूठी प्रतिमा !
हरसिंगार के फूलों से पूजन करने पर सुख-सम्पत्ति में वृद्धि होती है।
यह भी पढ़ें ! यहां सोने से महिलाएं हो जाती हैं प्रेगनेंट !
धतूरे के फूल से पूजन करने पर भगवान शंकर सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं, जो कुल का नाम रोशन करता है. लाल डंठलवाला धतूरा शिव पूजन में शुभ माना गया है।