मोबाइल आज की पीढ़ी की पहचान के साथ एक जरुरत भी बन चूका है। मोबाइल, स्मार्टफोन को लेकर मार्केट में काफी भरमार है। नए नए ऑफर्स के साथ आपको स्मार्टफोन लेने का सोंच रहे हैं तो आपको बता दें आपके बजट के बेस्ट, सस्ते, सुंदर, टिकाऊ स्मार्टफोन जो होंगे बेहतर।
5,000 रुपये में बेस्ट स्मार्टफोन :-
1. जोलो एरा एचडी (4,777 रुपये)
5 इंच स्क्रीन वाला जोलो एरा एचडी का सबसे स्टायलिश और स्टनिंग स्मार्टफोन है। इसकी सबसे बड़ी खासियत हैं, इसका डिस्प्ले क्योंकि इसमें एचडी स्क्रिनिंग मिलेगी। 5,000 की रेंज आपके लिए ये बेस्ट फोन है, जिसमें 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी का इंटरनल स्टोरेज और 2500एमएएच की बैटरी दी गई है। एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज का क्वाड कोर प्रोसेसर और 8एमपी-5एमपी कैमरा दिया गया है।
2. इंटेक्स क्लाउड 4जी स्मार्ट (4,999 रुपये)
5 इंच स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 4जी ड्युअल सिम के साथ 1 जीबी रैम और 8 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया है। साथ ही 2000एमएएच की बैटरी भी दी है। एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज का क्वाड कोर प्रोसेसर और 5एमपी-2एमपी कैमरा दिया गया है।
3. माइक्रोमैक्स कैनवस स्पार्क 2 प्लस (3,999 रुपये)
– 5 इंच स्क्रीन वाले माइक्रोमैक्स कैनवस स्पार्क 2 प्लस इस स्मार्टफोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 2000एमएएच की बैटरी दी गई है। एंड्रॉयड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज का एमटी6580एम क्वाड कोर प्रोसेसर और 5एमपी-2एमपी कैमरा दिया गया है। [एजेंसी]