आयोध्या- उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक बेकाबू ट्रक ने सात लोगों को रौंद दिया। घटना के बाद सात अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि अयोध्या बाई पास के बालू घाट के पास कुछ श्रद्धालु डिवाइडर पर सो रहे थे, इसी दौरान एक बेकाबू ट्रक ने उन सभी को रौंद दिया। यह घटना सोमवार देर रात करीब 3 बचे की है। सभी नौवसता कानपुर के निवासी है।
इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में से पांच का इजाल स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है और दो अन्य को लखनऊ रेफर कर दिया गया। घायलों में चार पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं जिन्हें इजाल के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
हादसे में शिकार सभी श्रद्धालु कानपुर से अयोध्या सावन मेले में शिरकत करने आये थे और रात को सभी डिवाइडर पर सो रहे थे। इस बीच घायलों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने ड्राईवर को पैसे लेकर भगा दिया।
इतना ही नहीं हादसे के एक घंटे बाद पुलिस और एम्बुलेंस पहुंची। यहां सवाल यह उठता है जब जिले में सावन मेला चल रहा है और लाखों श्रद्धालु यहां मौजूद हैं ऐसे में एम्बुलेंस और अन्य इमरजेंसी सेवा को मुस्तैद होना चाहिए, लेकिन इस हादसे के दौरान ऐसा नहीं देखने को मिला।