घरेलू मोबाइल निर्माता जेन मोबाइल ने अपना नया स्मार्टफोन सिनेमैक्स 3 लांच कर दिया। जेन सिनेमैक्स 3 स्मार्टफोन की कीमत 5,499 रुपए है और यह स्टैंडटोन रियर के साथ ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलेगा। इस स्मार्टफोन के साथ 499 रुपए कीमत का एक मुफ्त प्रोटेक्टिव केस व स्क्रीन गार्ड आता है।
जेन के इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच (854 ब् 480 पिक्सल) एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर है। इस फोन में 2 जीबी रैम है। जेन सिनेमैक्स 3 में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
डुअल सिम वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 3.2 मेगापिक्सल है। डुअल सिम वाले इस स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 2900 एमएएच की बैटरी, जिसके 30 घंटे तक का टॉक टाइम देने का दावा किया गया है।
बात करें कनेक्टिविटी की तो जेन सिनेमैक्स 3 में 3जी के अलावा वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर दिए गए हैं। स्मार्टफोन एसओएस फीचर के साथ आता है जिससे यूज़र इमरजेंसी की स्थिति में पहले से स्टोर किए गए पांच नंबरों पर लोकेशन भेजे सकते हैं।
जेन मोबाइल के सीईओ ने एक बयान में कहा कि जेन सिनेमैक्स 3 में अफॉर्डे बल कीमत पर कई सारे स्मार्ट फीचर दिए गए हैं जिनसे यूजर के शानदार अनुभव मिलेगा। फोन को कंपनी की वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया गया है।