नई दिल्ली- उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस ने पेशे से मॉडल एक ऐसी लड़की को पकड़ा है जो अपने ड्राइवर के साथ मिलकर एटीएम में ठगी करती थी। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि लड़की एटीएम में आये लोगों को फंसाती थी और फिर फ्रॉड करती थी।
22 साल की मॉडल आरोपी लड़की ने पुलिस को बताया कि फ्रॉड करने का तरीका उसने इंटरनेट से सीखा था। वह अब तक कई लोगों को अपना शिकार बना चुकी है। पुलिस ने मुखर्जी नगर थाना इलाके से लड़की और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार किया है और साथ ही पांच मामलों का खुलासा भी किया है।
बड़े ब्रांड के लिये कर चुकी है मॉडलिंग
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नन्द नागरी की रहने वाली आरोपी लड़की पिछले कुछ सालों तक एक बड़े ब्रांड के लिए मॉडलिंग करती थी। उसको देखकर किसी को यकीन नहीं होगा की ये एक शातिर ठग है। लड़की एटीएम में आयी महिलाओं या फिर कम उम्र के लड़कों को अपना शिकार बनाती थी। जब कोई एटीएम इस्तेमाल कर रहा होता था तो वह उसकी मदद करने के बहाने उसका पिन नबंर देख लेती और मौका पाते ही एटीएम कार्ड बदल देती थी और फिर आराम से कार्ड से पैसे निकालती। लोगों को इस बात का पता तब चलता जब उनके मोबाइल में मैसेज आता।
मुखर्जी नगर में रहने वाली एक महिला के साथ भी ऐसा ही हुआ। जब उसे फोन पर 25000 हजार रुपये की ट्रांजेक्शन का मैसेज आया तो वह अपने साथ हुई ठगी को तुरंत समझ गई और पुलिस को जानकारी दी।
पुलिस तलाश में जुटी ही थी कि पीड़ित महिला ने ही मुखर्जी नगर के एक एटीएम के पास आरोपी लड़की को देखा और पहचान लिया। उसने तुरंत पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने लड़की को मुखर्जी नगर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में मालूम पड़ा कि उसने फ्रॉड करने का तरीका इंटरनेट से सीखा है। उसके साथ एक लड़का भी शामिल है जो कि इसके ड्राइवर का काम करता है।
पोर्ट फोलियो शूट करवाने के लिये चाहिये थे पैसे
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मॉडल को मुंबई में अच्छे स्टूडियो से अपना पोर्ट फोलियो शूट करवाना था। इसके लिये उसे पैसे की जरूरत थी और उनसे ये रास्ता चुना। मॉडल दिल्ली बिजनेस स्कूल से ग्रेजुएट है और नन्द नगरी दिल्ली की रहने वाली है।
आरोपी लड़की मॉडलिंग में रैंप पर अब तक दिल्ली, मुम्बई और लुधियाना समेत कई शहरों में भाग ले चुकी है। उसे 2014 में भी शाहदरा थाने में इसी तरह के केस में पकड़ा गया था। पुलिस को उसके पास से 40 हजार रुपये नकद और सात एटीएम कार्ड बरामद हुये हैं।