हम आपको बता रहे हैं बालों को झड़ने से रोकने के कुछ ऐसे ही उपयोगी घरेलू टिप्स, जो आपके लिए बेहद मददगार साबित होंगे. यकीन मानिए, इससे आपके बाल झड़ने बिल्कुल रूक जाएंगे।
Read more: घरेलू उपाय जो आपकी खूबसूरती को लगा देंगे चार चाँद
बालों की मसाज
नियमित रूप से कुछ मिनट के लिए सिर में चंपी करें, ऐसा करने से रक्त प्रवाह को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. सिर की त्वचा का सही रक्त प्रवाह बालों की जड़ों को सक्रिय रखता है. सिर की मसाज जैतून या नारियल तेल में दो बूंद नींबू का रस मिलाकर करें. एक घंटे बाद शैंपू कर लें।
Read more: फ्रेंडशिप-डे पर दमकती त्वचा की तैयारी
घरेलू हेयर स्पा
गर्म पानी में जैतून के तेल की कुछ बंदू मिलाएं और इसमें दो मिनट के लिए एक तौलिया डुबोकर रखें. बाद में उस तौलिए से बालों को ढंक लें. यह आपके बालों के लिए एक प्राकृतिक स्पा होगा।
Read more: अब नींबू की चाय त्वचा को बनाएंगी सुंदर और चमकदार
प्राकृतिक रस या जूस
आप अपने सिर की त्वचा पर लहसुन, प्याज या अदरक का रस लगा सकते हैं । इसे रातभर लगा रहने दें और सुबह में अच्छी तरह धो लें.
Read more: बालों को सुंदर बनाने के लिए क्या करें
गीले बालों में कंघी से करें तौबा।
बालों को मजबूत रखने के लिए गीले बालों में कंघी न करना सबसे बेहतर उपाय है । गीले बालों में कंघी करने से बाल ज्यादा टूटते हैं. अगर बहुत जल्दबाजी हो, फिर भी बाल को हल्का सूखने दीजिए, तब कंघी से संवारिए ।
यें टिप्स अपनाते ही रूक जाएगा बालों का झड़ना !
How to control hair fall, boost the hair regrowth