मण्डला- जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिये गठित प्रशासनिक एवं चिकित्सकीय दलों द्वारा अभी तक घुघरी जनपद पंचायत की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 2274 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जा चुका है और अभी भी स्वास्थ्य परीक्षण जारी है।
Read more: खंडवा सड़क हादसा : दो की मौत, 10 घायल
कलेक्टर प्रीति मैथिल द्वारा गठित दलों के सदस्य दूरस्थ अंचलों के ग्रामीण क्षेत्रों में एक एक घर में जाकर लोगों से जानकारी ले रहे हैं। दल के सदस्य जहां उपचार योग्य व्यक्ति मिलते हैं
Read more: मॉडर्न इंडिया को मुंह चिढ़ाती ग्रामीण भारत की तस्वीर
उन्हें नदी नाले पार कर पहाड़ों से नीचे लाकर उपचार उपलब्ध करा रहे हैं। जो मरीज घर में ही उपचार कराने योग्य उन्हें उनके घर पर ही उपचार प्रदान किया जा रहा है।
Read more: रक्षाबंधन पर बहनों को दिया अनोखा उपहार
घर घर गांव गांव जाकर पेयजल स्रोतों की मेपिंग, उनका शुद्धिकरण आदि का कार्य पूरे अमले द्वारा युद्ध स्तर पर जारी है। यह कार्य प्रभावित क्षेत्रों में मिशन मोड में किया जा रहा है तथा दल में नियुक्त मिशन लीडर प्रतिदिन उपचारित किये गये लोगों एवं जल शुद्धिकरण की रिपोर्ट भी भेज रहे हैं।
रिपोर्ट:- @सैयद जावेद अली
मध्य प्रदेश की ताज़ा अपडेट पाने के लिए teznews के Facebook पेज को लाइक करें !