नई दिल्ली– सैमसंग ने अपने गैलेक्सी नोट 7 फोन को वापस लेने की आधिकारिक घोषणा कर दी हैं। चार्जिंग के दौरान गैलेक्सी नोट 7 की बैटरी फटने जैसी कई खबरों के कारण कंपनी को फोन वापस लेने का फैसला लेना पड़ा। सैमसंग मोबाइल बिजनेस के प्रसिडेंट को डोंग जिन ने कहा कि जिन ग्राहकों ने फोन खरीद लिया है, उन्हें बदले में नए फोन दिए जाएंगे।
आपको बता दें कि अब तक सैमसंग ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ-साथ 10 देशों से ये फोन वापस ले चुकी हैं। सैमसंग के मुताबिक अब तक 10 लाख फोन गैलेक्सी नोट 7 बेचे जा चुके है और 25 लाख फोन बन कर तैयार हैं।
दक्षिण कोरिया की न्यूज एजेंसी योनहैप के मुताबिक कंपनी के सूत्रों का कहना है कि सिर्फ 0.1 फीसदी बिके प्रॉडक्ट्स में गड़बड़ बैटरी लगी है। हालांकि सुरक्षा के लिहाज से कंपनी सभी नोट 7 डिवाइस को वापस मंगाने की सोच रही है। सैमसंग ने पिछले महीने की 2 तारीख को ही गैलक्सी नोट 7 को लॉन्च किया था। भारत में यह फोन 11 अगस्त को लॉन्च हुआ था। [एजेंसी]