इंदौर- मध्य प्रदेश की एक विवाहित महिला ने फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल कर वैवाहिक सुख मांगा है। इसमें महिला ने आरोप लगाया है कि ससुराल वाले उसे निजी रूम में जाने से रोक रहे हैं। इससे वह वैवाहिक सुख से वंचित हो रही है।
यह भी पढ़ें:-
वैवाहिक संबंधित सुख से जुड़े 5 सवाल और उनका समाधान !
समलैंगिक सेक्स संबंध, 52 साल का मर्द हुआ प्रेग्नेंट
करियर के साथ सफल वैवाहिक जीवन 12 सूत्र
सुखी वैवाहिक जीवन के सनी लियोन ने दिए मंत्र
कोर्ट ने युवती के पति और सास-ससुर को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के निर्देश दिए। एडवोकेट अश्विन अध्यारू और गौरव अध्यारू के मुताबिक फैमिली कोर्ट में अर्जी नीतिशा की ओर से दायर की गई। अर्जी पर सुनवाई के बाद फैमिली कोर्ट की न्यायाधीश पारो रायजादा ने युवती के पति व सास-ससुर को नोटिस जारी कर 15 सितंबर को जवाब पेश करने के लिए कहा है।
सलमान देते हैं हर कंडीशन सिर्फ सेक्स को एहमियत !
पीड़ित मॉडल ने सुनाई खुद से हुए यौन शोषण की कहानी
यहाँ लड़की की मां के सामने मनाते हैं सुहागरात
क्या मोदी भी हो सकते है तलाक की वजह ?
महिला ने कोर्ट में अर्जी देकर वैवाहिक सुख मांगा
case file against father in law for Wedding pleasures