वाशिंगटन- राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पहली बार किसी मुसलमान को अमरीका के फेडरल कोर्ट का जज बनाने के लिए मनोनीत किया है। हालाँकि, राष्ट्रपति बराक ओबामा के इस नामांकन को सीनेट की स्वीकृति मिलना बाकी है।
रिपब्लिकन पार्टी के नियत्रंण वाली सीनेट ने हाल फिलहाल में राष्ट्रपति ओबामा की पसंद वाली न्यायिक नियुक्तियों पर जैसे रोक ही लगा रखी है। सीनेट का मानना है कि राष्ट्रपति ओबामा को न्यायिक नियुक्तियों के लिए अपने इन अधिकारों का कार्यकाल में इतनी देर से इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
दरअसल ओबामा का
कार्यकाल ख़त्म होने वाला है और इस साल नवंबर में नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव होंगे। इस पर ओबामा के दफ्तर से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि अमरीकी संविधान में ऐसी किसी तरह की समय सीमा का उल्लेख नहीं हैं। ओबामा ने आबिद की ‘न्याय’ के प्रति प्रतिबद्धता पर भी पूरा भरोसा जताया है !
ओबामा ने आबिद कुरैशी को जज मनोनीत करते समय भरोसा जताया है कि आबिद, अमरीकी जनता की सेवा पूरी तत्परता, ईमानदारी और सत्यनिष्ठा से करेंगे। ओबामा ने आबिद की ‘न्याय’ के प्रति प्रतिबद्धता पर भी पूरा भरोसा जताया है ! [एजेंसी]
अमेरिका में पहली बार मुस्लिम जज मनोनीत
Nominated A Muslim To Be A Federal Judge. That’s A First