नई दिल्ली- रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस महीने जियो 4जी सेवा लॉन्च करके पूरी दुनिया के टेलकॉम इंडस्ट्री को सदमे में ला दिया। रिलायंस जियो ने विश्व के सबसे कम दर में डेटा प्लान के साथ फ्री व्वाइस कॉल और फ्री नेशनल रोमिंग देने की घोषणा की। इस घोषणा से एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया और बीएसएनएल सदमे में आ गई और अपने-अपने ग्राहकों के रोकने के लिए नए-नए फैसले लेने शुरू किये। एयरटेल ने भी प्रीपेड ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर की घोषणा की। एयरटेल ने 5GB फ्री इंटरनेट डेटा देने का फैसला किया।
हालांकि एयरटेल का यह ऑफर एक रात के लिए है। यह फ्री डेटा का उपयोग सिर्फ 12 am से 6 am के बीच किया जा सकता है। डेटा स्पीड सब्सक्राइब डेटा के अनुसार होगा। इस टाइम के अलावा डेटा का यूज करने पर रेगुलर डेटा पैक से डेटा कटेगा।
एयरटेल का जैकपॉट ऑफर ऐसे प्राप्त कर सकते हैं-
– आपको अपने स्मार्टफोन पर myAirtel APP इंस्टॉल करना होगा।
– myAirtel APP से ही आप इस जैकपॉट का लाभ उठा सकते हैं।
– myAirtel APP पर जैकपॉट पेज के सभी APP टास्ट होंगे।
– प्रत्येक APP टास्क में एक ऑफर होगा जो जैकपॉट पेज पर मिलेगा।
– किसी भी टास्क को आरंभ करने के लिए, आपको प्रत्येक टास्क कार्ड पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको उससे जुड़े APP (Target APP) पर जाने के लिए कहा जाएगा।
– यह ऑफर 30 सितंबर तक है।
– यह फ्री डेटा 28 दिनों के अंदर खत्म करना होगा। [एजेंसी]