नई दिल्ली- बीसीसीआई ने लोढ़ा समिति की सिफारिशों पर उच्चतम न्यायालय की आेर से पारित अंतरिम आदेश पर चर्चा करने के लिए 15 अक्टूबर को एक विशेष आम बैठक बुलाई है।
न्यायालय में अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को है। यह पिछले दो सप्ताह में बीसीसीआई की आर से बुलाई गई दूसरी विशेष आम बैठक होगी।
बोर्ड ने पिछले बैठक में लोढ़ा समिति के विवादास्पद सिफारिशों को छोड़कर अन्य सिफारिशों को हिस्से में लागू करने का निर्णय किया था। उच्चतम न्यायालय ने गत शुक्रवार को दिए एक अंतरिम आदेश में कहा था कि बीसीसीआई लोढा समिति को अपना पूरा सहयोग नहीं दे रहा है जिसमें क्रिकेट बोर्ड में व्यापक सुधारों का सुझाव दिया है। न्यायालय द्वारा अंतिम आदेश 17 अक्तूबर को पारित किये जाने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के इस समय आईसीसी की बैठक में हिस्सा लेने के लए दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन गए हुए हैं। आईसीसी की बैठक सोमवार से शुक्रवार तक चलेगी।