नई दिल्ली- बिहार के बहुचर्चित रोडरेज मामले में रॉकी यादव को सुप्रीम कोर्ट से करारा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने रॉकी यादव की जमानत रद्द कर दी है। जमानत को लेकर बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए पटना हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी।
पटना हाई ने पिछले दिनों आदित्य सचदेवा हत्याकांड के मुख्य आरोपी रॉकी यादव को जमानत दे दी थी। इस साल मई में गया में रोडरेज में आदित्य सचदेवा नाम के युवक की हत्या मामले में रॉकी मुख्य आरोपी है। पिछले शुक्रवार सुबह से ही जेल से बाहर उसके समर्थकों का जमावड़ा शुरू हो गया था। रॉकी के जेल से रिहा होने के बाद उसके समर्थकों ने न सिर्फ हुड़दंग मचाया था,बल्कि पत्रकारों के साथ धक्का मुक्की भी की।
बता दें कि रॉकी यादव जेडीयू से निलंबित एमएलसी मनोरमा देवी का बेटा है। उसके पिता बिंदी यादव आरजेडी के बाहुबली नेता हैं। रॉकी को गुरुवार को पटना हाई कोर्ट से जमानत मिली थी। उन्होंने कहा है कि अगर बिहार सरकार रॉकी की जमानत रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट नहीं जाती है तो वह खुद सुप्रीम कोर्ट जाते।
सुप्रीम कोर्ट ने की रॉकी यादव की जमानत रद्द
Bihar road rage case: SC cancels Rocky Yadavs bail