नई दिल्ली- जापान के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ी इबारत लिखी है। भारत और जापान के बीच ऐतिहासिक परमाणु समझौता हुआ है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री के शिंजे आबे की मौजूदगी में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसी के साथ जापान ने भारत की NSG में पूर्ण सदस्यता के लिए पूर्ण समर्थन का ऐलान किया है। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने साझा प्रेस वार्ता में इसका ऐलान किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि भारत और जापान एक नैचुरल पार्टनर है और यह समझौता क्लाइमेट चेंज के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है । जापान भारत के इंफ्रास्टक्चर और टेक्नालॉजी में महत्वपूर्ण साझेदार है ।
इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने एक व्यापार सभा को संबोधित करते हुए ‘मेक इन इंडिया, मेड बाय जापान’ का नारा दिया था । [एजेंसी]