मुंबई- शिवसेना ने अपने समाचार पत्र सामना में पीएम मोदी और ट्रम्प की तुलना करते हुए एक लेख लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि ट्रम्प ही वह व्यक्ति है, जो पीएम मोदी के 56 इंच की छाती का माप लेंगे। उन्होंने अपने इस लेख में बताया कि किस तरह पीएम मोदी राहुल गाँधी जैसे कच्चे नेता से जीतकर प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं।
सामना के इस लेखा में कहा गया है कि मोदी ने लोगों को अपनी बड़ी-बड़ी बातों और भाषण देने की कला से फुसलाया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मोदी के सामने राहुल गाँधी जैसे अव्यवहारिक और अनुभवहीन व्यक्ति खड़े थे, जिसमें तुलना कर लोगों ने मोदी को राजनितिक रूप से शक्तिशाली समझा और इसलिए उन्होंने राहुल को न चुनकर मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बिठाया।
इतना ही नहीं, इस लेख में शिवसेना मोदी से ट्रम्प की तुलना करते हुए कहा कि ट्रम्प ने हिलेरी जैसे मजबूत दावेदार से लड़कर राष्ट्रपति पद पाया है, और इसलिए ट्रम्प ही मोदी का सीना मापेंगे।
उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार के नीरे भाषणों की वजह से ही आज देश में आतंकवाद पैर पसार रहा है और कश्मीर का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। इसलिए मोदी सरकार को चाहिए कि 500 और 1000 के नोटों को बंद करने के साथ-साथ आतंकवाद से लड़ाई को जारी रखें, नही तो हमारी हार निश्चित है।