नई दिल्ली- चुनाव आयोग ने बैंकों से कैश निकालने के लिए स्याही के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है। चुनाव आयोग ने गुरुवार को वित्तमंत्रालय को एक पत्र लिखकर बैंकों में नोट बदलने जा रहे लोगों की उंगुली पर अमिट स्याही नहीं लगाने के लिए कहा है। चुनाव आयोग ने चिंता जाहिर की है कि कुछ राज्यों में मतदान होने हैं। यह अमित स्याही उन नागरिकों की अंगुली पर लगाई जाती है, जिन्होंने एक बार वोट डाल दिया हो। ऐसे में यह एक बड़ी समस्या बन सकती है।
चुनाव आयोग ने कहा है कि आने वाले दिनों में कई राज्यों में चुनाव है। स्याही एक मुख्य चिन्ह है जिससे वोट देने वाले की पहचान होती है। इसे देखते हुए आयोग ने स्याही के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है।
बता दें, वित्तमंत्रालय ने फैसला किया था, जो लोग बैंकों में पुराने नोटों को नए नोटों से बदलने जाएंगे, उनकी उंगुली पर अमिट स्याही लगाई जाएगी। यह फैसला इसलिए लिया गया था, क्योंकि पुराने नोट केवल एक बार ही बदलने की सीमा लगाई गई थी। बाकी के पुराने नोट खाते में जमा कराने थे। कई लोग बार-बार अपने पुराने नोट नए नोटों के साथ बदलवा रहे थे। ऐसे में कई लोगों के तो नोट एक बार भी नहीं बदल पाए। पहले पुराने नोट बदलने की सीमा 4000 रुपए थे, जिसे बढ़ाकर 4500 रुपए कर दी गई थी। इसके बाद गुरुवार को घोषणा की गई कि शुक्रवार से केवल 2000 रुपए के पुराने नोट ही बदल पाएंगे।