भोपाल: नोटबंदी के दौर में कालेधन को सफेद करने की खबरों के बीच मध्य प्रदेश में आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर पुलिस के विशेष संगठन लोकायुक्त ने कार्यपालन यंत्री (एग्जीक्यूटिव इंजीनियर) आनंद प्रकाश राणे के यहां छापामार कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में करोड़ों रुपए की काली कमाई का खुलासा हुआ है।
कहां-कहां तलाशी
नोटबंदी के दौर में काली कमाई का एक और कुबेर, इंजीनियर के पास मिली करोड़ों की संपत्ति
-इंदौर एबी रोड पर शहनाई रेसीडेंसी फ्लैट क्रमांक बी-1/402
-उनके भाई विजय प्रकाश राणे के इंदौर स्थित मकान नं. 606 ए-2 बालाजी हाईट्स महालक्ष्मी नगर पर तलाशी ली जा रही है.
अब तक की तलाशी में मिली सम्पत्ति
1- ग्वालियर में आदित्य प्लाजा व मोहननगर में दो मकान
2- भोपाल में चूनाभट्टी सी.आई.इनक्लेव में व कम्फर्ट कॉलोनी में दो आलीशान मकान
3- इंदौर में शहनाई रेसीडेंसी में दो फ्लैट
4- इंदौर विजयनगर में स्कीम नं. 114 में माता विमला राणे और पत्नी अनिता राणे के नाम
एक-एक प्लॉट
5- भाई के नाम होण्डा जॉज फोरव्हीलर व पुत्र के नाम एक मोटर सायकिल
6- इसके अलावा बी.सी.एम.हाईट्स इंदौर में एक फ्लैट होने की जानकारी प्राप्त हुई है
आनन्द प्रकाश राणे लोक निर्माण विभाग में दिनांक 21.07.1992 को सहायक यंत्री (सिविल) के पद पर पदस्थ हुए। आनन्द प्रकाश राणे की ग्वालियर, देवास, धार एवं इंदौर में पोस्टिंग रही है।
उनके पिता जनवेद सिंह वन विभाग से वनपाल के पद से करीब वर्ष 1999 में सेवानिवृत्त हुए हैं। पत्नी अनिता राणे गृहणी हैं। एक बेटा अमित राणे इंदौर में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से बी.कॉम फस्ट ईयर में अध्ययनरत है, जबकि दूसरा बेटा रोहित राणे इंदौर के अति महंगे ग्रीन पब्लिक स्कूल में कक्षा 12वीं में पढ़ रहा है।
आनंद प्रकाश राणे के पास इतनी संपत्ति कहां से आई, इसकी जांच की जा रही है। आवास और अन्य ठिकानों से मिले दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। उसकी कुल संपत्ति कितने की है, इसका खुलासा दस्तावेजों की जांच-पड़ताल के बाद ही हो सकेगा।
सूत्रों के अनुसार, लोकायुक्त को उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने शनिवार को यह कार्रवाई की।