मुंबई- नोटबंदी के बाद काले धन को सफेद करने वाले काले कुबेरों पर जांच एजेंसियां नजर गड़ाए हुए हैं। 8 नवंबर के बाद से ही बड़ी तादाद में ऐसी रकम पकड़ी गई है, जो अघोषित आय है। ऐसी ही एक खबर मुंबई से आ रही है, जहां पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने मुंबई एयरपोर्ट से एक शख्स को 28 लाख रुपयों के साथ गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए इस शख्स के पास से मिली नकदी में सभी 2 हजार रुपये के नए नोट है। पुलिस अब इस शख्स से यह पता लगाने में जुटी है कि उसके पास यह पैसे कहां से आए और वह इनको लेकर कहां जा रहा था।
वहीँ खबरों के अनुसार कस्टम विभाग के हत्थे चढ़ा यह शख्स 2000 के नए नोट लेकर दुबई जा रहा था !