नई दिल्ली- अगस्ता वेस्टलैंड घूसकांड मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख SP त्यागी को पटियाला HC से जमानत मिल गई है। कोर्ट ने एसपी त्यागी को सशर्त जमानत दी है। कोर्ट ने कहा है कि एसपी त्यागी बाहर निकलने के बाद किसी भी गवाह को प्रभावित नहीं करेंगे। कोर्ट ने यह भी कहा है कि वह बिना कोर्ट की इजाजत के बिना देश से बाहर नहीं जाएंगे। कोर्ट ने त्यागी को 2 लाख के मुचकुले पर जमानत दी है।
अगस्ता वेस्टलैंड से ज्यादा भ्रष्टाचार गोवा सरकार में- शिवसेना
9 दिसंबर को CBI ने किया था गिरफ्तार
आगूस्ता घूसकांड मामले में 9 दिसंबर को जांच के दौरान सीबीआई ने पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को गिरफ्तार किया गया था। इसके साथ ही संजीव त्यागी और गौतम खेतान को भी गिरफ्तार किया गया था। संजीव त्यागी, पूर्व वायुसेना प्रमुख के चचेरे भाई हैं जबकि खेतान उनके वकील रहे हैं।
यूपीए का एक और घोटाला सामने आया !
गिरफ्तारी के दौरान सीबीआई का कहना था कि जब तक इन लोगों को कस्टडी में लेकर पूछताछ नहीं की जाएगी तब तक ये लोग सहयोग करेंगे।
मोदी सरकार कर रही, विपक्ष, नौकरशाहों, जजों के फोन टेप
क्या है अगस्ता हेलीकॉप्टर घोटाला
अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला 2010 का वीवीआईपी घोटाला है
फिनमेकैनिका नाम की कंपनी से 3600 करोड़ का सौदा किया गया
कंपनी से कुल 12 हेलीकॉप्टरों का सौदा हुआ
राज्यसभा में हंगामा, ‘नरेंद्र मोदी झूठा है’, भड़के नकवी
इस मामले में कुल 3 करोड़ यूरो की घूस दी गई