डिंडोरी- मध्य प्रदेश के डिंडोरी शहर के मुख्य वार्ड इन दिनों जल संकट से जूझ रहे हैं। वार्ड नंबर 11 से लेकर 15 में लगभग एक सप्ताह से लोगो को पानी की किल्लत हो रही है। वार्ड के लोगो ने इस की शिकायत वार्ड के पार्षद से की लेकिन कोई हल न निकलने पर वार्ड की महिलाएं और पुरुष कलेक्ट्रेड परिसर पहुँच गए और अपनी समस्या को एसडीएम के समक्ष रखा।
वहीँ एसडीएम डिंडोरी अनिल सोनी ने पानी की समस्या का जल्द हल करने का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि पानी की किल्लत के चलते लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
महिलाओं ने बताया कि उन्हें पानी न मिलने के कारण शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है और बच्चों से लेकर पूरे परिवार के कपडे भी गंदे रह जाते हैं। शासन प्रशासन भले ही मोदी जी के सपने यानि स्वक्ष भारत के सपने देख रहा हो पर पानी की समस्या के चलते यह एक सपना सा ही है। फ़िलहाल देखना होगा कि डिंडोरी शहर के वार्ड नबर 11 से 15 तक के लोगो की पानी की यह समस्या कब तक हल हों पाती है।
रिपोर्ट- @दीपक नामदेव