लखनऊ- जिलाधिकारी जीएस प्रियदर्शी ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन- 2017 में पीठासीन/मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 307 कर्मियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। 19 फरवरी को जिले की नौ विधानसभा हेतु होने वाली मतदान प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज यहाँ पीठासीन अधिकारियों/ मतदान अधिकारी प्रथम/ द्वितीय का प्रशिक्षण सी0एम0एस0 गोमतीनगर विस्तार में आयोजित प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया ।
प्रभारी प्रशिक्षण एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट वीरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि 1100 पीठासीन अधिकारियों, 1100 मतदान अधिकारी प्रथम तथा 3000 मतदान अधिकारी द्वितीय को प्रथम व द्वितीय पाली में प्रशिक्षण के लिए सीएमएस स्कूल गोमतीनगर विस्तार में बुलाया गया था, इनमें से 106 पीठासीन अधिकारी, 71 मतदान अधिकारी प्रथम तथा 130 मतदान अधिकारी द्वितीय उपस्थित नही हुए। जिनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उपजिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व निधि श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी पीके सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीणमणि त्रिपाठी, सहित उपस्थित अधिकारियों द्वारा पीठासीन अधिकारी/ मतदान अधिकारी प्रथम व मतदान अधिकारी द्वितीय को मतदान की प्रक्रिया से विस्तृत रूप अवगत कराया गया।
रिपोर्ट- @शाश्वत तिवारी