नई दिल्ली- इंडियन यूनियन मुस्लीम लीग के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ई अहमद का राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान संसद के भीतर दिल का दौरा पड़ा। उन्हें तुरंत स्ट्रेचर पर रखकर संसद से बाहर निकाला गया और फिर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।
संसद का समय बर्बाद करने का कांग्रेस को अधिकार नहीं
शुरुआती जानकारी के मुताबिक उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सूत्रों ने कहा कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के अध्यक्ष 78 साल के अहमद ने बेचैनी और सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत की थी।
संसद न चलने से गरीब का हक अटका
सूत्रों के मुताबिक, संसद कर्मियों ने उन्हें प्राथमिक चिकित्सा देने का प्रयास किया, लेकिन जब उनकी परेशानी जारी रही तो उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
संसद में राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बने
केरल की मलप्पुरम लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले अहमद पिछली संप्रग सरकार में विदेश राज्य मंत्री रह चुके हैं। [एजेंसी]