मुंबई- भाजपा के साथ चुनावी गठबंधन तोड़ने के बाद उद्धव ठाकरे लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं। इस कड़ी में उद्धव ने एक और घोषणा की कि महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार हमारे समर्थन से चल रही है लेकिन, अब नोटिस पीरियड पर है। हमें इसका अंदाजा नहीं है कि वह नोटिस पीरियड कब खत्म हो जाए। शिवसेना के मंत्री हमेशा अपना इस्तीफा जेब में रख कर तैयार रहते हैं।सरकार को कोई खतरा नहीं
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना की धमकी को नजरंदाज करते हुए कहा है कि उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है। हम लोग नोटिस पर काम नहीं करते।
अब मित्रों सुनते ही भागते हैं लोग- उद्धव ठाकरे
मेरी सरकार अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। शिवसेना ने बीजेपी को चुनौती दी है कि बीएमसी चुनाव में पीएम मोदी को चुनाव प्रचार के लिए बुलाकर दिखाएं।
सोनम गुप्ता से भी बड़ी बेवफा है सरकार- नेता
इस पर फडणवीस ने कहा कि शिवसेना पहले मुझसे निपट लें। मंगलवार को बीएमसी चुनाव में पार्टी के घोषणा पत्र जारी करते हुए फडणवीस ने शिवसेना को यह चुनौती दी।