खंडवा : आबकारी विभाग ने चंपानगर क्षेत्र में छपा मार कर अवैद्य शराब जप्त की साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया। कलेक्टर खंडवा के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी विनय रंगशाही के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी मुकेश रणदा के नेतृत्व में आबकारी उपनिरीक्षक दीपक कुमार रोकडे की टीम द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण परिवहन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के दौरान खंडवा शहर के भण्डारिया रोड स्थित चम्पा तालाब निवासी भीम यादव पिता नंदकिशोर यादव के घर तलाशी लेने पर 20 पेटी देशी प्लेन व 05 पेटी देशी मदिरा मसाला कुल 25 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की। मौके से आरोपी भीम यादव को गिरफ्तार कर म. प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पृकरण दर्ज किया गया।
जप्त मदिरा की अनुमानित कीमत पिच्यासी हजार है।उक्त कार्यवाही मे आबकारी उप निरीक्षक दीपक कुमार रोकडे, आबकारी मुख्य आरक्षक श्यामलाल, आबकारी आरक्षक प्रेमलाल, रत्ना अमलियार,सरिता नोरके नगरसैनिक केदार,किशोरी, होसीलाल आदि का सराहनीय योगदान रहा है।जिला आबकारी अधिकारी विनय रंगशाही ने बताया कि उक्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।।