लखनऊ- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज जौनपुर और वाराणसी में जनसभाएं हैं। 8 मार्च को होने वाले अंतिम चरण के चुनाव के लिए पीएम मोदी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठवें चरण की वोटिंग जारी होने के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को रैली करने अपने संसदीय वाराणसी पहुंचे। वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो शुरू हो गया है।
यह रोड शो 3 घंटे से ज्यादा चलेगा। उनके रोड में समर्थकों की भारी भीड़ है। इस दौरान समर्थकों ने नारे लगाए- “हर हर मोदी, घर घर मोदी”। सातवें और आखिरी चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मतदान होना है। आखिरी चरण में वाराणसी समेत 40 सीटों पर चुनाव होने हैं। इसके लिए वह तीन दिन में चार सभाएं करेंगे।रोड शो के बाद वह काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए जाएंगे। मोदी तीन साल में पहली बार काल भैरव मंदिर में भी प्रार्थना करेंगे और शाम को रैली करेंगे। पीएम मोदी की जौनपुर में भी रैली है। [एजेंसी]