मंडला – स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण जिला पंचायत मण्डला योजनांतर्गत दिनाॅंक 08 मार्च 2017 को विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सम्पतिया उईके की अध्यक्षता में जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतो से आई 60 महिला सरपंचो का सम्मान समारोह जिला पंचायत सभागृह में आयोजित किया गया। इस अवसर पर भारत शासन एवं गुजरात सरकार द्वारा संयुक्त रूप से गुजरात के महात्मा गांधी मंदिर गांधीनगर में आयोजित स्वच्छ शक्ति 2017 नामक एक बडे सम्मेलन कार्यक्रम जिसको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन एवं केन्द्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री नरेन्द्र तोमर ने संबोधित किया है उसका सीधा प्रसारण उपस्थित जनो को बडी स्क्रीन में दिखाया गया। नगर पालिका परिसर में भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया। इसमें समाज में उलेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति सम्पतिया उईके ने उपस्थित मातृ शक्ति को विश्व महिला दिवस की शुभकामनाएॅं प्रेषित कर प्रधानमंत्री के उदबोधन से प्रेरणा लेते हुए अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए जाने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर उपस्थित मण्डला जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमति पांचो बाई ने नारी शक्ति का आहवाहन करते हुए एकजुट होकर ग्राम पंचायतो एवं अपने क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाने हेतु संकल्प लेने का आहवाहन किया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक जी ने समस्त महिला सरपंचो को शुभकामनाएॅं दी एवं उपस्थित महिला सरपंचो एवं समस्त नारी शक्ति को निडरता से विकास कार्यो में अपनी अहम भूमिका के निर्वहन हेतु प्रेरित किया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ.जे.विजयकुमार ने समस्त उपस्थित मातृ शक्ति को शुभकामनाएॅं दी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया के मार्गदर्शन में एकजुट होकर कार्य करने व वर्ष 2018 में आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय स्तर के महिला दिवस कार्यक्रम में उत्कृष्ठ कार्य हेतु जिले की महिलाओ को सम्मानित कराए जाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर नर्मदा जयंती दिनाॅंक 03 फरवरी 2017 को जिला स्तरीय नर्मदा भजन/गीत प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त समूह/मण्डलियों तथा जिला स्तरीय मैराथन दौड में भाग लेकर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियो को सम्मानित किया गया।अन्त में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की जिला समन्वयक सुश्री सीमा पटले ने समस्त उपस्थित जनप्रतिनिधिगण, महिला सरपंचो, उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी गण का आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित महिलाओं को स्वच्छता के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रेेरित किया।
@सैयद जावेद अली