नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षामंत्री के पद से मनोहर पर्रिकर का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक फिलहाल प्रधानमंत्री मोदी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को रक्षा मंत्रालय का प्रभार सौंपा है। गौरतलब है कि मनोहर पर्रिकर के रक्षा मंत्री बनने से पहले भी अरुण जेटली के पास ही रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार था।
ऐसी खबर है कि मनोहर पर्रिकर मंगलवार को गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। गोवा के राज्यपाल ने उन्हें बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया है।
इससे पहले भाजपा ने रक्षा मंत्री मनोहर परिकर को मुख्यमंत्री बनाने के प्रस्ताव के सहारे महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी, गोवा फारवर्ड पार्टी सहित कुछ निर्दलीय विधायकों को साध लिया। अचानक हुए घटनाक्रम में पार्टी ने गोवा में सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए रक्षा मंत्री परिकर के अपने पद से त्यागपत्र दे दिया।
रविवार को दिन में परिकर ने गोवा फॉरवर्ड पार्टी, एमजीपी, दो निर्दलीय और एक एनसीपी विधायक के समर्थन वाले पत्र के साथ राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मुलाकात की। राज्यपाल से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ एक साझा प्रेस वार्ता में परिकर ने कहा, ‘भाजपा के जादुई आंकड़े से पीछे रह जाने के बावजूद नए गठबंधन के सहयोगियों की मदद से भाजपा ने बहुमत के लिए जरूरी 21 विधायकों का आंकड़ा हासिल कर लिया है। मैं वादा करता हूं कि हम राज्य में स्थायी सरकार देंगे, जो उसके विकास के लिए काम करेगी।’