गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद पहली बार योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।
मुस्लिमों के लिए योगी आदित्यनाथ राम
यहां लोगों को संबोधित करते हुए उन्होनें कहा, ‘यह नागरिक अभिनंदन मेरा नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की 22 करोड़ जनता का अभिनंदन है जिसने भारतीय जनता पार्टी और दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रणनीति के अंतरगत बीजेपी को यूपी में प्रचंड बहुमत दिया है, इसके लिए मैं यूपी की 22 करोड़ जनता का अभिनंनदन करता हूं।
योगी और साध्वी जैसे लोगों को जेल में डालो : अनुपम खेर
‘ उन्होंने कहा कि हम सबके सामने प्रधानमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बीजेपी के संसदीय बोर्ड ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है और वह जिम्मेदारी है कि प्रधानमंत्री के सपनों के अनुरूप एवं अन्य बीजेपी शासित राज्यों की तरह ही उत्तर प्रदेश की जनता तक भी सरकार की हर योजना का लाभ पहुंचे।
UP में नहीं होने दूंगा दंगा : सीएम योगी
पढ़ें सीएम योगी के भाषण की खास बातें …
– हमें उन सपनों को साकार करना है जिससे उत्तर प्रदेश की जनता आज तक वंचित थी
– यूपी में महिलाओं, युवाओं और व्यापारियों के बीच व्याप्त असुरक्षा का माहौल खत्म करना है
– पीएम की एक ही चिंता थी की यूपी का भाग्योदय कैसे होगा
– हम सबके सामने प्रधानमंत्री आदर्श हैं
– गोरखपुर विकास से वंचित था और गोरखपुर को पहली बार विकास क्या होता है यह तब पता चला जब खुद प्रधानमंत्री ने यहां फर्टिलाइजर उद्योग और उएम्स की आधारशिला खुद रखी
– जनता ने जो जिम्मेदारी दी है वो केवल एक पद नहीं है बल्कि यह हमें दिखाता है कि उत्तर प्रदेश की 22 करोड़ जनता के प्रति हमारा क्या कर्तव्य होना चाहिए
– विकास सबका होगा लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं होगा
– यूपी का कोई व्यक्ति उपेक्षित महसूस नहीं करेगा
– यूपी में भ्रष्टाचार मुक्त शासन होगा
– यूपी में गुंडाराज समाप्त होगा
– अराजकता के लिए इस व्यवस्था में कोई स्थान नहीं होगा
– यूपी में सभी सड़कें गड्ढा मुक्त होंगी
– यूपी के विकास के लिए मजबूती से काम करेंगे
– कैलाश मानसरोवर यात्रा करने वालों को एक लाख का अनुदान मिलेगा
– कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए भवन का निर्माण होगा