मास्को, रूस के सेंट्स पीटर्सबर्ग में दो मेट्रो स्टेशनों पर धमाका हुआ है। इस धमाके में 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। रूसी मीडिया के मुताबिक, धमाके में 50 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। धमाके के बाद स्टेशन को खाली करा लिया गया है। साथ ही कई मेट्रो स्टेशनों को बंद भी करा दिया गया है
#WATCH Scene from the blast site at Tekhnologicheskiy Institut metro station in St Petersburg, Russia; 10 killed and 50 injured. pic.twitter.com/UazXjcVJKM
— ANI (@ANI_news) April 3, 2017
एएनआई के अनुसार फिलहाल धमाके की वजह क्या है इसका पता नहीं चल सका है। साथ ही जांच एजेंसियां इस बात की जांच कर रही है कि ये आतंकी हमला है कि नहीं। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने धमाकों में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना जाहिर की है। पुतिन ने कहा, इस धमाकों के पीछे आतंकी हमले के सभी संभावित कारणों को ध्यान में रखते हुए जांच की जाएगी। Photo-
Explosion in a St Petersburg metro station 10 killed and 50 injured