अपनी जान की परवाह न करते हुए देश की रक्षा करने वाले इन जवानों के साथ हुई बदसलूकी का वीडियो सामने आने के बाद देश भर में रोष का माहौल है। क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी पूरे मामले में अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
सोशल मीडिया पर इन दिनों कश्मीर में सीआरपीएफ जवानों के साथ हुई बदसलुकी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कश्मीरी युवक सीआरपीएफ जवानों के साथ बद्तमीजी की हद पार करते नजर आ रहे हैं।
सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर गौतम गंभीर ने तीखी प्रतिक्रिया दी। गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, हमारे सेना के जवानों पर पड़ने वाले हरेक थप्पड़ का जवाब कम-से-कम 100 जिहादियों के खात्मे से होगा। ‘जिन्हें आजादी चाहिए वो भारत छोड़ दें! कश्मीर हमारा है।
गंभीर यहीं नहीं रुके उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘लगता है देशद्रोही हमारे तिरंगे का रंग भूल गए हैं: केसरिया रंग – हमारे क्रोध की आग को दर्शाता है, सफेद – जिहादियों को कफन में लपेटना और हरा – आतंक के लिए नफरत। सहवाग ने भी घटना पर रोष जताते हुए कहा, ‘यह अस्वीकार्य है. हमारे सीआरपीएफ जवानों के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए। इस पर रोक लगनी चाहिए, बदतमीजी की हद है।’
For every slap on my army’s Jawan lay down at least a 100 jihadi lives. Whoever wants Azadi LEAVE NOW! Kashmir is ours. #kashmirbelongs2us
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 13, 2017