नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर अपनी ही सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपए की घूस लेने के कपिल मिश्रा के आरोपों से कुमार विश्वास आहत दिखे।
उन्होंने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल को पिछले 12 वर्ष से जानता हूं और अरविंद के रिश्वत लेने की बात तो कोई दुश्मन सोच भी नहीं सकता है। उन्होंने कपिल मिश्रा का बिना नाम लिए कहा कि आरोप अविश्वनीय है।
इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता योगेंद्र यादव ने भी केजरीवाल का बचाव करते हुए कपिल मिश्रा पर ही सवाल उठाए हैं। योगेंद्र यादव ने साफ तौर पर कहा कि केजरीवाल कभी घूस नहीं ले सकते। उन्होंने कहा कि इतने गंभीर आरोप ऐसे हल्के ढंग से नहीं लगाने चाहिए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कपिल मिश्रा अब तक क्यों शांत बैठे थे।
वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने भी केजरीवाल के समर्थन में खड़े नजर आए। संजय ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी पर उनका दुश्मन भी शक नहीं करता, मंत्री पद जाने की बौखलाहट में दिया गया कपिल मिश्रा का बयान घटिया और ओछा है।’
बता दें कि रविवार सुबह पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया था। कपिल ने कहा था कि उन्होंने शुक्रवार को अपनी आंखों के सामने केजरीवाल को पैसा लेते हुए देखा था।
यह भी कहा कुमार विश्वास ने
- – मेरा मन निजी तौर पर दुखी है।
- – हमने कहां गलती की इस पर बात हो।
- – इस तरह का आरोप लगाना गलत है।
- – आरोप हैं तो साक्ष्य लेकर आएं।
- – सनसनी से कार्यकर्ता आहत हैं।
- – पार्टी की PAC बैठक जब भी होगी जाऊंगा।
- – अरविंद केजरीवाल रिश्वत ले सकता है ये बात उनका भयानक विरोधी भी नहीं सोच सकता।
- – निजी आस्थाओं के साथ नहीं लड़ेंगे।
- – कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे धैर्य रखें।