नई दिल्ली: 26 मई को नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल पूरे हो रहे हैं. तीन साल में कैसा रहा मोदी सरकार का काम? क्या सोचते हैं देश के लोग? ये समझने के लिए एबीपी न्यूज ने CSDS-लोकनीति के साथ देश का मूड समझने की कोशिश की है. ये समझने की कोशिश की कि अगर अभी चुनाव हुए तो कैसी होगी राजनीतिक तस्वीर?
पूर्वी भारत में कौन कितना भारी?
बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, पूर्वोत्तर के राज्यों में एबीपी न्यूज CSDS-लोकनीति सर्वे के मुताबिक मोदी सरकार बढ़त बनाई हुई है. मोदी सरकार के कामकाज से लोग खुश हैं. यदि अभी चुनाव हो तो पूर्वी भारत के 142 सीटों में एनडीए को 71, यूपीए को 25 और अन्य को 46 सीटें मिलने की संभावना है. कुल मिलाकर कहें तो 2014 की तुलना में पूर्वी भारत में करीब 16 सीटें अधिक मिल सकती हैं |
पूर्वी भारत में वोट शेयर?
यदि अभी चुनाव हो तो एबीपी न्यूज CSDS-लोकनीति सर्वे के मुताबिक, एनडीए को 42 प्रतिशत, यूपीए को 23 प्रतिशत, अन्य को 35 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की उम्मीद है. इसमें सबसे अहम यह है कि पूर्वी भारत में एनडीए का वोट शेयर करीब 14 प्रतिशत बढ़ रहा है
कैसे हुआ सर्वे – यह सर्वे 1 मई से 15 मई के बीच की गई है. 19 राज्यों की 146 विधानसभा सीटों की 584 पोलिंग के 11373 लोगों से बातचीत की गई है | @ABPNEWS