लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार 1 जुलाई से जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) लागू होने जा रहा है। सरकार शुक्रवार की आधी रात को देश में वन नेशन वन टैक्स को साकार करते हुए जीएसटी लॉन्च कर देगी। इसके बाद एक आम आदमी की जिंदगी पर क्या असर पड़ेगा यह बात हर कोई जानना चाहता है। हम आपको बताते हैं कि जीएसटी लागू होने के बाद कौन सी चीज सस्ती होगी और कौन सी महंगी।
यहां मिलगी राहत
ब्रांडेड सामान
होटल में ठहरना और रेस्त्रां में खाना
अनाज और प्रोसेस्ड फूट आयटम्स
मनोरंजन सेवाएं
साबुन-टूथपेस्ट
पर्सनल हेयर प्रोडक्ट
एंट्री लेवल की कारें
टू-व्हीलर्स
पेंट
सीमेंट
बिजली का सामान
यहां जेब पर पड़ेगा असर
चाय, कॉपी, मसाला, सेंव
सभी तरह के लक्जरी सामान
तंबाकू उत्पाद
मोबाइल बिल
बीमा
बैकिंग
इंटरनेट, वाईफाई
डीटीएच सेवाएं
स्कूल फीस
कुरियर सेवा
एयर टिकिट्स
चीजें जिन पर नहीं लगेगा टैक्स:
दूध, अनाज, फल, नमक, चावल, पापड़, रोटी, जानवरों का चारा, कंडोम, गर्भनिरोधक दवाएं, किताबें, चूड़ियां।
इस तरह आपके उपयोग की चीजों पर बदलेगा टैक्स