बालाघाट : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कराटे में बालाघाट जिले का नाम रोशन करने वाली और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली बालाघाट नगर की दो होनहार बच्चियां हुमैरा अरशद एवं निधि ननहेटे को आगामी श्रीलंका में होने वाली अंतरराष्ट्रीय कराटे स्पर्धा में देश के लिए खेलने का सुअवसर प्राप्त हुआ है।यह बालाघाट जिले के लिए गौरव की बात है।
देश मे लडकिया जिस तरीके से हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है निश्चित ही ये दोनों होनहार बच्चियां आने वाली पीढ़ी और विशेषकर लड़कियों के लिए एक सकारात्मक माहौल तैयार करेंगी और मिसाल कायम करेंगी।
युवाकांग्रेस महासचिव और वैनगंगा मज़दूर यूनियन के अध्यक्ष विशाल बिसेन ने खिलाड़ी बच्चियों के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने हेतु चयनित होने पर बधाई दी है,साथ ही जिला कराटे संघ को धन्यवाद भी दिया हौ।आज विशाल बिसेन अपने साथियों के साथ कराटे खिलाड़ी हुमैरा अरशद से मुलाकात करने उनके घर पहुचे,हुमैरा से मुलाकात के दौरान उन्होंने उसकी हौसलाअफजाई भी की और अन्य समस्या की जानकारी हासिल की।साथ ही निधि ननहेटे के परिजनों से भी मुलाकात कर हरसंभव मदद हेतु अश्वस्त किया है।।
विशाल बिसेन ने बताया कि हुमैरा अरशद द्वारा श्रीलंका खेलने जाने हेतु आर्थिक समस्या की बात की गई,जिसके पश्चात विशाल बिसेन द्वारा तत्काल 5 हज़ार रुपये नगद राशि सहयोग में दी गयी एवं अश्वस्त किया गया कि और भी राशि की व्यवस्था सामाजिक स्तर पर की जाएगी।विशाल बिसेन ने यह भी बताया कि निधि ननहेटे वर्तमान में कज़ाकिस्तान में है और बुधवार को वापस लौटने वाली है, उनके परिवार से भेंट की गई है एवं निधि के लौटते ही उसे भी श्रीलंका जाने हेतु 5हज़ार रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी।साथ ही दोनों खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में प्रतिभागी बनने हेतु हरसंभव मदद की जाएगी।
विशाल बिसेन ने अपने वक्तव्य में कहा कि जिला और राज्य प्रशासन को ऐसी प्रतिभावान खिलाड़ियों के आगे बढ़ने के अवसरों को सुनिश्चित करना चाहिए,जबकि प्रदेश का खेल एवं युवा कल्याण विभाग करोड़ो रूपये विज्ञापन में खर्च कर देता है,परंतु देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों की ओर ध्यान नही देता।उन्होंने आगे बताया कि उनकी शहर के सामाजिक व्यक्तियों से चर्चा भी हुई है और सभी ने आर्थिक सहयोग हेतु अश्वस्त किया है।विशाल बिसेन ने बालाघाट के सभी समाजसेवी,व्यापारी,राजनेताओं,मीडियाकर्मी एवं नागरिको से अपील की है की सभी आगे आकर इन दोनों अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की मदद करें।
रिपोर्ट @ रहीम खान