लखनऊ: यूपी में आजकल योगी सरकार द्वारा बिना विपक्ष की सुने ही प्रदेश का अति महत्वपूर्ण बजट सत्र को अपने निर्धारित समय से पहले खत्म करने की खबरे है। वही दूसरी ओर राज्यपाल राम नाईक का साफ कहना है कि सदन में विपक्ष की टोका-टोकी जरूरी है। विपक्ष को अपनी बात कहने का पूरा मौका मिलना चाहिए।
ज्ञात हो कि यूपी विधानसभा में जारी (2017-18) बजट सत्र का सम्पूर्ण विपक्ष ने बहिष्कार कर रखा है। विधानसभा में सत्र की पिछली दो बैठकों में एक भी विपक्ष का नेता सदन की कार्यवाही मे शामिल नही हुआ। विपक्ष ने सदन से बाहर रह कर योगी सरकार पर बहुमत का दवाब बनाने के साथ मनमानी करने का आरोप लगाया हैं।
प्रदेश में कानून व्यवस्था के एक सवाल पर राज्यपाल ने कहा कि कानून व्यवस्था में सुधार की आवश्कता है। उन्होंने कहा की अखिलेश ओर योगी सरकार में मुझे कोई अंतर नही लगा। योगी सरकार को अभी सिर्फ 3 महीना ही पूरा हुआ है उनको 6 माह का समय देना चाहिये।
आज राज्यपाल ने राजभवन में तीन साल पूरे होने पर अपने अबतक के कार्यकाल का पूरा ब्योरा मीडिया से सामने पेश किया। इस औसर पर उनकी एक पुस्तक ‘राजभवन में राम नाईक’ पार्ट 03 का भी विमोचन हुआ।
@शाश्वत तिवारी